वो लहरें भी जाँ खो गयी
मुलाक़ात चाही थी उनसे,
दुआ में सरकते -सरकते ,
और
खो दी खुदा की खुदाई ,
इबादत में हँसते - हँसते !
मुलाकात हो न सकी पर ,
मोहब्बत जवाँ हो गयी,
ये देखो मेरे दिल की धड़कन,
फिर से धुआं हो गयी !
ना जानू के तुम हो कहाँ ?
पर,
मैं बैठा हूँ चादर लपेटे ,
मेरी प्यास में कुछ कमी है,
या
तुम ही खुदा हो गए !
समय की लहर पे चढ़े हम,
रंगीन सपनो के साथ,
सपने गए तो गए,
वो लहरें भी जाँ खो गयी !
हरीश
Aug 4, 2013.
मुलाक़ात चाही थी उनसे,
दुआ में सरकते -सरकते ,
और
खो दी खुदा की खुदाई ,
इबादत में हँसते - हँसते !
मुलाकात हो न सकी पर ,
मोहब्बत जवाँ हो गयी,
ये देखो मेरे दिल की धड़कन,
फिर से धुआं हो गयी !
ना जानू के तुम हो कहाँ ?
पर,
मैं बैठा हूँ चादर लपेटे ,
मेरी प्यास में कुछ कमी है,
या
तुम ही खुदा हो गए !
समय की लहर पे चढ़े हम,
रंगीन सपनो के साथ,
सपने गए तो गए,
वो लहरें भी जाँ खो गयी !
हरीश
Aug 4, 2013.
No comments:
Post a Comment
Thank you for your comments!