January 10, 2012

ये नौकरी

क्या - क्या जतन करवाती है ये नौकरी,
आदमी को गधा बनाती है ये नौकरी,
जो काम न किया हो कभी,
वो काम भी करवाती है ये नौकरी !

न मिले नौकरी तो आदमी परेशान,
मिल जाए नौकरी तो आदमी परेशान,
परेशानी के साथ खुशियाँ भी लाती है,
ये नौकरी,
नौकरी, नौकरी, नौकरी ये नौकरी !

Month end आये तो रुलाती है ये नौकरी,
Begining of the month में हंसाती है ये नौकरी,
Girl Friend साथ है, क्यूंकि पास है नौकरी,
छुट जाए नौकरी तो भाग जाए छोकरी !

है जुड़े बहूत कुछ इस नौकरी के साथ,
बताया न जाए सुब कुछ,
कहीं छूट न जाए नौकरी,
नौकरी, नौकरी, नौकरी ये नौकरी !!

Thanks
04\02\2006

No comments:

Post a Comment

Thank you for your comments!