March 11, 2018

गर छोड़ मुझे तू चली गयी 





कल रात की तेरी बात के बाद ,
सोचता हूँ मैं आज ,
गर छोड़ मुझे तू चली गयी ,
तो क्या होगा मेरा !

सपनो के शांत समंदर में ,
होगी फिर से कुछ उथल पुथल ,
मन रोयेगा, 
चिल्लायेगा ,
जीवन सूना हो जाएगा !

फिर तड़पेगी ये प्यासी रूह ,
फिर तड़पेगी ये प्यासी रूह ,
तुझ जैसा संगी साथी,
न और कहीं मिल पायेगा !

हद हो जायेगी अरमानो के टूटने की ,
जीवन के निर्मम हाथों से ,
फिर कौन मुझे बचाएगा !

गर छोड़ मुझे तू चली गयी ,
तो क्या होगा मेरा ,
मेरे चित को भटकाने का ,
मैं दूंगा दोष किसे तूँ  बता ,

मेरे मन को उलझाने का ,
मैं दूंगा दोष किसे तूँ  बता ,

इस शांत लहर में जीवन की  ,
फिर से,
तूफ़ान आ जाएगा ,
गर छोड़ मुझे तू चली गयी ,
तो क्या होगा मेरा !!


हरीश 
15 /06 /2008 


No comments:

Post a Comment

Thank you for your comments!