March 11, 2018

न जाने क्यूँ  ?




न जाने क्यूँ ,
उजड़ी सी ये बस्ती लगती है ?
न जाने क्यों ,
टूटी सी ये कश्ती लगती है !

परिस्थतियों के खेल में हमेशा ,
न जाने क्यूँ ,
उलझी सी ये जिंदगी लगती है !

हमने तो ,
संवारने की बहुत की कोशिश ,
लेकिन , ये दुनिया ,
न जाने क्यों ,
हमे उलझाए रखती है ?

मन तो था ही चोट खाया हुआ ,
अब तो ,
दिमाग पे भी चोट हुयी लगती हैं ?

ऐहसास ठोकरों का पहले ही उबरने नहीं देता ,
न जाने क्यों ?
और हमे ठोकरें लगती हैं !

भीड़ में चाहते हैं गुजारना वक़्त सारा ,
न जाने ये तन्हाई क्यों हमे तन्हा  रखती है  !

न जाने क्यों ,
उजड़ी सी ये बस्ती लगती है ?
न जाने क्यों ?
अधूरी सी ये जिंदगी लगती है ?



हरीश 
11 /04 /2008 

No comments:

Post a Comment

Thank you for your comments!