March 11, 2018

Don,t know what ?

क्या अजीब है , जिंदगी में ,
जब देखो ,
ला कर खड़ा कर देती है ,
दोराहे पर हमे !

हम जब भी दुखी होते हैं , चाहते हैं ढूँढना ,
ख़ुशी को हर चीज में ,

और पता है ,
तब क्या होता है ?
जब हम पाते हैं , अपने आप को ,
उस दोराहे पर , जहाँ  दोनों और सिर्फ ख़ुशी दिखती है !

एक थोड़ी पास , जो शायद थोड़ी कम है ,
एक थोड़ी दूर , जो शायद थोड़ी ज्यादा है !

चुनना सच में ,

बहुत कठिन है , उस दोराहे पर खड़े !

जब परेशनी होती है ,
तब ,
कभी लगता है, पास वाली ख़ुशी थोड़ी अच्छी है ,

कभी लगता है ,
दूर वाली ख़ुशी को अपनी बाँहों में भर लूँ !
ज्यादा तो है !


और सच बताऊँ ,
इस दूर पास ,
कम जयादा के चक्कर में ,
जो ख़ुशी सच में ,
हमारे पास होती है ,
उसे हम अपने आप से बहुत दूर कर लेते हैं !

सच में ,
क्या अजीब है , जिंदगी में ,
जब देखो ,
ला कर खड़ा कर देती है ,
दोराहे पर हमे !


अच्छाई और बुराई का ,
पता होता है हमे ,
क्या अच्छा है और क्या बुरा !
पर 
फिर भी ,
मानसिकता पनपती रहती है,
बुरा करने की हमेशा  !

बुरी चीज हमेशा आनंद देती है पर वो आनंद क्षणिक होता है !
और अच्छे कामो में आनन्द बहुत कम होता है !
और मिलता है शायद बहुत दिनों बाद ये आनंद ,
कारण शायद यही है , की लोग क्षणिक आनंद में ,
बहुत ख़ुशी महसूस करते हैं!!


हरीश 
10/04/2006 



No comments:

Post a Comment

Thank you for your comments!