जीवन कितना है निष्ठुर ,
है मधुर भी कितना जीवन ,
जीवन कितना है निष्ठुर ,
है मधुर भी कितना जीवन ,
क्षण में मिलाये ,
किसी प्रियतम से ,
फिर आस जगे कुछ जीने की ,
फिर प्यास जगे ,
उस से मिलने की ,
तन भटक जाए ,
मन भटक जाए ,
उसके सिवा कुछ याद न आये ,
फिर आग लगे तन और मन में ,
भटके जीवन बस तड़पन में ,
जीवन कितना है निष्ठुर ,
है मधुर भी कितना जीवन !
हरीश
6/8/2007
है मधुर भी कितना जीवन ,
जीवन कितना है निष्ठुर ,
है मधुर भी कितना जीवन ,
क्षण में मिलाये ,
किसी प्रियतम से ,
फिर आस जगे कुछ जीने की ,
फिर प्यास जगे ,
उस से मिलने की ,
तन भटक जाए ,
मन भटक जाए ,
उसके सिवा कुछ याद न आये ,
फिर आग लगे तन और मन में ,
भटके जीवन बस तड़पन में ,
जीवन कितना है निष्ठुर ,
है मधुर भी कितना जीवन !
हरीश
6/8/2007
No comments:
Post a Comment
Thank you for your comments!