March 11, 2018

सिर पे रख के पैर






दौड़ रहा हूँ ,
सरपट ,
सिर पे रख के पैर ,

पता नहीं किस तलाश में ?


भाग रहा हूँ ,
हर वक्त ,
सिर पे रख के पैर ,

जीने की आश  में ,
पहचाने रास्तों पे ,
चलने को 
जी नहीं चाहता ,

अनजाने रास्तों पे 
चलने को 
जी नहीं चाहता !

No comments:

Post a Comment

Thank you for your comments!